गवाही देने हापुड़ पहुचे असुद्दीन ओवैसी

यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 3 फरवरी 2022 को मेरठ से दिल्ली लौटते हुए एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी पर छिजारसी टोल प्लाजा पर हमला हो गया था। इस मुकदमें की सुनवाई यहां अपर जिला जज द्वितीय की अदालत में चल रहा है। आज बुधवार को इस मामले में औवेसी को गवाही देने के लिए न्यायालय पहुंचे। गवाही पूरी न होने के कारण गुरुवार को फिर पर यहां पहुंचेंगे।

क्या था पूरा मामला
बता दें कि 3 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी मेरठ के किठौर से चुनाव प्रचार करके दिल्ली लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ियों का काफिला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में छिजारसी टोल टैक्स पर पहुंचा तो बाइक सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में नोएडा के बादलपुर निवासी सचिन और उसके साथ शुभम को गिरफ्तार कर लिया था।

करीब दो घंटे तक कचहरी में रही औवेसी

इस मुकदमें की सुनवाई यहां अपर जिला जज द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत में चल रही है। बुधवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ओवैसी कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पहुंचे और करीब दो घंटे से अधिक समय तक न्यायालय में रहे। इस दौरान औवेसी के अधिवक्ता आरिफ खान, विशेष लोक अभियोजक हरेंद्र त्यागी, आरोपियों के अधिवक्ता सुखपाल सिंह मौजूद रहे। इस दौरान कचहरी में काफी भीड़ रही।

कचहरी में कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था

कचहरी में एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी के पहुंचने को लेकर पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। सीओ हापुड़ सिटी जितेंद्र शर्मा, सीओ पिलखुवा अनीता चौहान, सीओ यातायात स्तुति सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। ओवैसी को देखने के लिए भी काफी संख्या में लोग कचहरी पहुंचे थे। कचहरी में भारी भीड़ होने के कारण पुलिस को उन्हें संभालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

गुरुवार को भी कचहरी पहुंचेंगे ओवैसी

ओवैसी के अधिवक्ता आरिफ खान ने बताया कि आज गवाही पूरी नहीं हुआ है। गुरुवार को भी वह हापुड़ न्यायालय पहुंचेंगे। गुरुवार को भी ओवैसी के कचहरी पहुंचने को लेकर कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाएगी।

गवाही देने हापुड़ कोर्ट पहुचे ओवैसी