अनन्या सिंह ने सी.बी.एस. ई. की 10वीं परीक्षा को 96% से उत्तीर्ण किआ

दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ की छात्रा अनन्या सिंह पुत्री दिनेश कुमार व डॉ. रेणु देवी ने सी बी एस ई की 10वीं परीक्षा को 96% से उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिया है।

दो वर्ष कोरोना काल में बिना किसी ट्यूशन आदि के ऑनलाइन कक्षाओं को मेहनत से करते हुए उसने यह परिणाम हासिल किया है।इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर अनन्या ने बेटियों का नाम फिर से एक बार रोशन कर दिया।

आपको बता दें कि अनन्या सिंह की माता डॉ. रेणु एक सरकारी शिक्षिका हैं और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पूर्ण मनोयोग से पढ़ाती हैं।उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।इस उपलब्धि का पूरा श्रेय वो अपनी बेटी की मेहनत और अपने विद्यालय के बच्चों की दुआओं को देती हैं।

आपको बता दें कि डॉ. रेणु व दिनेश की दो ही बेटियां है और वो बेटियों को बेटों से बढ़कर मानते हैं।वो कहते हैं कि बेटी हो या बेटा दोनों को अच्छी परवरिश और शिक्षा देकर उन्हें भविष्य में देश का अच्छा नागरिक बनाया जा सकता है।

अतः हमें युनकी परवरिश में भेद नहीं करना चाहिए। पढ़ाई के अलावा अनन्या की रुचि कला क्राफ्ट में बहुत अधिक है।सामाजिक कार्यों जैसे “गौरैया की उड़ान” एक गौरैया बचाओ अभियान में लकड़ी के घरों को पेंट कर आकर्षक रूप देकर वह अपना पूर्ण योगदान दे रही हैं।

भविष्य की योजनाओं के अंतर्गत अनन्या सिविल सर्विसेज जॉइन करना चाहती हैं।अनन्या भविष्य में सफल होकर बेटियों को पढ़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देना चाहती है।

Please follow and like us:
Pin Share