सदैव ऐसा ही हो…..



● वारदात से पहले पुलिस के हथ्थे चढे बदमाशों, हथियार और कारतूस बरामद

हापुड़: थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही नाकाम कर दिया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके पास अवैध हथियार, कारतूस सहित कार बरामद। बदमाश जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। पुलिस के मुखबिर तंत्र ने बदमाशों की मंशा को किया फेल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया जेल। बहादुरगढ पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना मिली के तीनों बदमाश क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहे है। जो किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। इसके बाद पुलिस विभाग सक्रिय हो गया और क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। ग्राम पलवाडा बम्बा पुलिया रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा बताई गई गाड़ी, एक सेट्रो, पुलिस को आती हुई दिखाई दी। जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया,लेकिन गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस को देख कर गाड़ी से उतर कर भागने की कोशिश करने लगे पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए। जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जाने वाले थे। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम अनस पुत्र मोमीन (निवासी कस्बा बहादुरगढ़, थाना बहादुरगढ़, जनपद हापुड़), वसीम पुत्र मुन्ना (निवासी ग्राम खडोली, थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ), और मो आशिफ पुत्र हामिद (निवासी ग्राम जहांगीरपुर, थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद) बताया। पुलिस ने  तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया। वही डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के चलते जिले में एक बड़ी आपराधिक वारदात को टाला गया। यह गिरफ्तारी ऑपरेशन शस्त्र अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत अवैध हथियारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि  अपराधियों एवं अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंसी नीति के तहत कार्य किया जा रहा है, ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।

Please follow and like us:
Pin Share