हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने सगे भाई पर पिता की फर्जी वसीयत व अन्य दस्तावेज तैयार कर संपत्ति हड़पने के प्रयास का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
न्यू शिवपुरी निवासी पंकज गोयल ने बताया कि 23 अगस्त 2020 को उसके पिता बालकिशन दास की मृत्यू हो गई थी। मृत्यू से पहले पिता ने समस्त संपत्ति की वसीयत पंकज व उसके भाई अमित के नाम की थी। कोठी गेट रोड पर पिता की दुकान पर दोनों भाई व्यापार करते आ रहे हैं। दुकान पर लगा बिजली का कनेक्शन भी पीड़ित के नाम पर था। लेकिन, अमित ने दुकान हड़पने के लालच में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बिजली का कनेक्शन अपने नाम करा लिया है। इतना ही नहीं समस्त संपत्ति को हड़पने के लालच में अमित ने पिता की फर्जी वसीयत भी तैयार करा ली। विरोध करने पर अमित ने पीड़ित व उसके परिवार को हत्या की धमकी दी। थाना स्तर से लेकर अधिकारियों से शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर नामजद आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।