भारी वर्षा से जनपद हापुड़ में अवकाश, 3 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल

हापुड़। लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी हापुड़ के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। जनपद के सभी बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबद्ध कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं मान्यता प्राप्त सभी बोर्ड के विद्यालय बुधवार, दिनांक 3 सितंबर 2025 को बंद रहेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पठिया ने आदेश जारी करते हुए बताया कि यह अवकाश विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए घोषित किया गया है।

आदेश – जिला विद्यालय निरीक्षक

प्रशासन ने साथ ही अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए एहतियात बरतें और बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने दें।

Please follow and like us: