ट्रक पलटने से NH 9 पर हुआ हादसा, दो लोग घायल



हापुड़ – उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 9) पर एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, संभल से आजादपुर मंडी जा रहा आलू से भरा ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक के पलटने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के कारण ट्रक का सामान रोड पर फैल गया, जिससे सड़क पर जाम लग गया और आने-जाने वाली गाड़ियों की गति पर ब्रेक लग गए।घटना के बाद स्थानीय नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन राहत कार्य में देर हुई, जिससे मौके पर ज्यादा परेशानी हुई। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की और सड़क से बिखरे आलू हटाने का काम शुरू किया। पुलिस और प्रशासन की ओर से यातायात बहाल करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन घटना के कारण मार्ग पर यात्री और वाहन चालकों को कई घंटे परेशानियों का सामना करना पड़ा।

फिलहाल नगर कोतवाली पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है और इस मामले की जांच कर रही है।

व्यापारी – हादसे का शिकार हुई गाड़ी में मौजूद
Please follow and like us:
Pin Share