42 देशी पव्वे के साथ एक महिला गिरफ्तार

आबकारी आयुक्त,उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड़ के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी महोदय हापुड़ के पर्यवेक्षण में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर हापुड़,मय स्टॉफ द्वारा दिनांक 15/08/2021 को गढ़मुक्तेश्वर द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर आबकारी अनुज्ञापनों की बन्दी सुनिश्चित कराने हेतु क्षेत्र में भ्रमण किया गया।इसी दौरान सूचना मिलने पर गढ़मुक्तेश्वर थानान्तर्गत मोहल्ला बड़ा में गीता पत्नी मोहन को 42 पव्वे दिलदार ब्रांड देशी मदिरा उत्तर प्रदेश में विक्री हेतु अनुमन्य अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1910 की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी ।अवैध मदिरा के विरुद्ध अनवरत अभियान जारी रहेगा।