जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण/पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित

हापुड़ आज जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण/पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन विभागों की जिओ टैगिंग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ हैं वह जल्द पूर्ण करें तथा जिन विभागों ने आवंटित लक्ष्य से अतिरिक्त जिओ टैगिंग कर दिए हैं वो एक सप्ताह के अंतर्गत अपनी रिपोर्ट ठीक करें। जिलाधिकारी महोदया ने निर्देशित किया की सीएम पोर्टल हेतु पौध की जीवितता की सूचना दिनांक 25.10.2024 तक कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024-25 वृक्षारोपण की प्रगति merilife.nic.in पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देश दिये गये।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक मे जिलाधिकारी महोदया ने पराली, सिंगल यूज प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक बायोमेडिकल तथा क्लीनिकल अवशिष्ट पदार्थों के निस्तारण के लिए बेहतर रणनीति बनाकर निर्धारित नियमानुसार निस्तारित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये अभियान चलाकर चालान की कार्यवाही करें तथा नियमित कार्यवाही से अवगत कराने हेतु निर्देश दिए।
जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदया ने महाकुम्भ कार्ययोजना 2025 के अन्तर्गत नालो की साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देशित किया कि जनपद में स्थित सभी नालों की सफाई कराए। जिन नालो की टैपिंग नहीं हुयी है उनकी जल्द से जल्द टैपिंग पूर्ण करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदया द्वारा पुश्पावती पूठ घाट के आवागमन हेतु मार्गो की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। बैठक के दौरान सुश्री साक्षी शर्मा, उप जिलाधिकारी गढमुक्तेश्वर, श्री देवेन्द्र प्रताप जिला विकास अधिकारी,उप मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री शिवबिहारी शुक्ला जिला पंचायतीराज अधिकारी, श्री सुनील गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, श्री भारत भूषण गर्ग पर्यावरण विद तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।