ग्राम सचिव के कारनामों का चिट्ठा पहुंचा सचिवालय, प्रशासन में मचा हड़कंप



हापुड़। ब्लॉक में तैनात एक ग्राम सचिव के शर्मनाक कारनामों ने शासन और प्रशासन को शर्मसार कर दिया है। एक दलित महिला से रोजगार मांगने पर अभद्रता और अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां कुछ भ्रष्ट अधिकारी आरोपी ग्राम सचिव को बचाने में जुटे हैं, वहीं कुछ ईमानदार अधिकारी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आपको बता दे लोकपाल ने रिपोर्ट भेजकर जल्द होगी कार्रवाई की मांग कि है सूत्रों की मानें तो लोकपाल ने ग्राम सचिव के कृत्यों की पूरी रिपोर्ट मुख्य सचिव सहित उच्चाधिकारियों को भेज दी है। अब यह मामला शासन तक पहुंच गया है, जिससे आरोपी को बचाने वाले अधिकारी भी सकते में हैं। मामला कुछ माह पूर्व का है, जब पीड़िता (काल्पनिक नाम खुशी) ने मनरेगा योजना के तहत ग्राम सचिव से काम मांगा। आरोप है कि ग्राम सचिव ने उसे नौकरी देने के बदले अश्लील बातें की और आपत्तिजनक हरकतें की गई। इतना ही नहीं, उसने महिला को “काम चाहिए तो पहले कमरे में आओ” जैसा शर्मनाक फरमान भी सुना दिया। पीड़िता की लड़ाई और प्रशासन की भूमिका ग्राम सचिव की इस हरकत के बाद पीड़िता सदमे में आ गई। हालांकि, उसने हिम्मत नहीं हारी और अपनी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई। अब प्रशासन दो धड़ों में बंटा नजर आ रहा है। जहां कुछ अधिकारी आरोपी ग्राम सचिव को बचाने में जुटे हैं, ताकि मामला ज्यादा न बढ़े। वहीं कुछ अधिकारी पूरी ताकत से पीड़िता को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। लोकपाल की रिपोर्ट के बाद शासन पर दबाव बढ़ गया है कि ग्राम सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जाग रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्या भ्रष्ट तंत्र उसे दबाने में कामयाब होगा या न्याय की जीत होगी। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि शासन इस मामले में क्या और कब तक कदम उठाता है और आरोपी ग्राम सचिव पर कब तक कार्रवाई होती है।

Please follow and like us:
Pin Share