
हापुड। गुरुवार को चंडी रोड रामकिशन मार्किट स्तिथ अखिल भारतीय जाट जनजाग्रति संगठन कैम्प कार्यालय पर महाराजा सूरजमल जी की 318 वी जयंती को धूमधाम से मनाया गया।संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय युवा प्रभारी मनोज तेवतिया ने महाराजा सूरजमल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बतलाया कि महाराजा सूरजमल जी का जन्म 13 फरवरी 1707 को हुआ था इनके बचपन का नाम सुजान था पिता का नाम राजा बदन सिंह था महाराजा सूरजमल बहुत ही बलवान,पराक्रमी, दयालु,साहसी थे उनका कद 7 फिट से भी अधिक था इन्होंने भरतपुर रियासत की स्थापना की व लोहा गढ़ किले का निर्माण कराया लोहागढ़ भारत का एक मात्र ऐसा किला था जिस पर 13 बार आक्रमण करने के पश्चात भी अंग्रेज व मुगल कभी नही जीत पाए और हर बार हार का मुँह देखना पड़ा महाराजा सूरजमल असूलों और अपने वचन के पक्के थे। संगठन से जुड़े लोगों ने मिठाई वितरित कर पूर्ण हर्षौल्लास से एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व महाराजा सूरजमल जी अमर रहे के उद्घोष के साथ उन्हें याद किया मनोज तेवतिया, सुनील चौधरी, वरुण चौधरी, योगेश जाखड़, आकाश, राहुल, विदित, सोनू, वंश, आर्यन,आदि उपस्थित रहे।