अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार 15 बाइक बरामद



हापुड़: पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक अवैध तमंचा,दो चाकू बरामद किए हैं। यह गैंग जिले के आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गैंग के सदस्य चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इन्हें सस्ते दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने बताया कि स्वाट टीम और पिलखुवा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन शातिर वाहन चोर इलाके में सक्रिय हैं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्णा, अमन, और निखिल नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे। यह शातिर वाहन चोर जिले के अलावा अन्य जनपदों, एनसीआर क्षेत्र में भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे। गिरफ्तार किए गए इन बदमाशों में कृष्णा गैंग का सरगना था। पुलिस ने बताया कि ये शातिर चोर मास्टर चाभी का इस्तेमाल करके भीड़-भाड़ वाले स्थानों, जैसे बैंकों के बाहर और धार्मिक स्थलों के पास से वाहनों की चोरी करते थे। यह गैंग चोरी की मोटरसाइकिलों को ग्रामीण इलाकों में 15 से 20 हजार रुपये में बेच देता था। इसके अलावा, चोरी की मोटरसाइकिलों की पहचान को छिपाने के लिए यह चोर बाइक की नंबर प्लेट बदलकर उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे। पकडे गये आरोपियों की पहचान कृष्णा निवासी न्यू आलोक कॉलोनी नगर कोतवाली), अमन उर्फ राहुल व निखिल उर्फ साहिल की पहचान गांधी विहार कॉलोनी,थाना हापुड़ देहात) वही खुलासा पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि पिलखुवा कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर इस गैंग का पर्दाफाश किया। आरोपियों की निशानदेही से  एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 15 मोटरसाइकिल और एक अवैध असलहा को पुलिस ने बरामद किया। उक्त सफलता के लिए पिलखुवा पुलिस और स्वाट टीम को 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share