21000 लाभार्थियो को लगेगा टीका – महा कैम्प

हापुड़। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में कोविड 19 के टीकाकरण के महाकैम्प आयोजन दिनांक 03 अगस्त को किया जा रहा है। यह निर्देश राज्य स्तर पर प्राप्त हुए है। जिसके कारण हापुड़ जिले को 21000 लाभार्थियो के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिये मेरठ मंडल वैक्सीन स्टोर से 23400 कोविशिल्ड वैक्सीन हापुड़ जिले को प्राप्त हो चुकी हैं। जनपद की समस्त 6 स्वास्थ्य इकाईयो में कोविड टीकाकरण महा कैम्प का अभियान चलाया जाएगा। सभी लाभार्थी सीधे टीकाकरण कैम्प पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु के नागरिको को भारत सरकार द्वारा जारी कोविड टीकाकरण निर्देशो का पालन करते हुए कोविशिल्ड टीके की प्रथम खुराक के 84 दिनों बाद दूसरी खुराक भी लगाई जायगी।

कोविड टीकाकरण सत्रों पर सभी लाभार्थी मास्क का प्रयोग करते हुए 2 गज़ की दूरी बनाकर अपना पंजीकरण आधार कार्ड के माध्यम से कराकर टीका लगवाएंगे।

कोविड टीकाकरण महाकैम्प स्थलों की सूची निम्न प्रकार है।

Please follow and like us:
Pin Share