थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखंड़ा-रमपुरा के जंगल में लकड़ी बीन रही दो महिलाओं के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इस कारण महिलाओं का शरीर 50 प्रतिशत से ज्यादा जल गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हैं। गांव बनखंड़ा की किरण देवी (50 वर्षीय) व शांति देवी (52 वर्षीय) दोनों शुक्रवार दोपहर घर से लकड़ियां बीनने के लिए बनखंड़ा-रमपुरा के जंगल में आई थी।
ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन गिरी
यहां वह मध्य गंग नहर के समीप लकड़ियां बीन रही थीं। इसी दौरान उनके ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर दोनों महिलाओं के ऊपर गिर गया। इस दौरान करंट लगने से दोनों दोनों महिलाओं के शरीर में आग लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।सूचना मिलने पर महिलाओं के स्वजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। महिलाओं के अधजले शवों को देखकर स्वजन विलाप करने लगे। मामले की जानकारी पर थाना बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऊर्जा निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे उन्होंने, मृतक महिलाओं के स्वजन को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।