टीकाकरण महाअभियान में 16918 लोगों का हुआ टीकाकरण

जनपद में बृहस्पतिवार को चलाए गए टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत रिकार्ड 16918 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। इस दौरान कई स्थानों पर क्लस्टर अभियान के अंतर्गत टीकाकरण शिविर भी आयोजित किए गए। टीकाकरण कराने के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा गया।

शासन की मंशा है कि जल्द से जल्द सभी लोगों को टीका लगाया जाए। इसके लिए शासन के निर्देश पर बृहस्पतिवार को टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। इसके लिए जनपद में भी अभी तक सबसे अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए गए।

सुबह से ही शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य कर्मी मैदान में उतरे। टीकाकरण के लिए भी पर्याप्त मात्रा में डोज उपलब्ध कराई गई। बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण कराने के लिए पहुंचे। केंद्रों पर टीकाकरण देर शाम तक चलता रहा।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग के 11789 लोगों को टीके की पहली डोज लगाई गई है।

45 से ऊपर की उम्र के 2076 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। 18 से 44 आयु वर्ग के 442 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। जबकि 45 से ऊपर की उम्र के 2611 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद सभी लोग स्वस्थ हैं।

Please follow and like us:
Pin Share