1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

dood-pritiyogita

जनपद हापुड़ के सिंभावली के गांव भोवापुर में रविवार को 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जीतने प्रथम विनर को 3100 रुपए का इनाम, दूसरे नंबर पर जीतने वाले को 2100 रुपए और तीसरे नंबर पर जीतने वाले को 1100 रुपए इनाम दिया गया।

बता दें कि जीतने वाले को नयागांव के के मलिंगा ने जीत दर्ज की जबकि भैंसापुर निवासी सागर दूसरे स्थान पर रहा वहीं तीसरा स्थान लुहारी के उज्जवल ने हासिल किया।

Please follow and like us:
Pin Share