गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में प्राइमरी के छात्रों ने मनाया “खेल – दिवस”




गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के खेल परिसर में नर्सरी से कक्षा 2 तक के  छात्रों ने विद्यालय की मैनेजमेंट तथा प्रधानाचार्या श्रीमती मनप्रीत कौर जी एवं स्पोर्टस् विभागाध्यक्ष हिमांशु के सहयोग से बड़ी खुशी और उत्साह के साथ  ” खेल – दिवस “ मनाया । सुबह से ही विद्यालय में विशेष उत्साह का माहौल था । ” कैरट रेस “में नर्सरी की मेहर कौर, अदिति कुमारी तथा आदिती गुप्ता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।जबकि लड़कों की “केरट- रेस ” में क्रमशःगुरसिमर सिंह ,बलनूर सिंह और जुनैद प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे । “बॉल- रेस” प्रिपेरटॉरी के छात्रों ने बहुत जोश के साथ हिस्सा लिया और उसमें जैसमीन कौर और तवप्रसाद सिंह ने प्रथम स्थान जसनूर कौर तथा अर्जुन सिंह ने द्वितीय स्थान महरलीन कौरऔर गुरजस सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्राइमरी विंग की अध्यक्ष  कुलबीर कौर  और प्रधानाचार्या मनप्रीत कौर  इन नन्हे मुन्हे  बच्चों की अनुशासन प्रियता तथा उत्साह देख कर अत्यंतआनंदित एवं रोमांचित थीं। ‘शटल – रेस ‘ ,’लैमन -रेस’ जैसे कई अन्य खेल इस दिवस के विशेष आकर्षण के केंद्र बने । प्रधानाचार्या मनप्रीत कौर ने उपस्थित छात्रों ,खेल विभाग के अध्यापक रवीना एवं  ऋषभ को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए इस रोमांचित – सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद दी और हिमांशु की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सभी छात्रों कोअपनी पसंद के किसी न किसी खेल मेंअवश्य हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनके शरीर और मन का बहुमुखी विकास हो सके .

Please follow and like us:
Pin Share