यति नरसिंहानंद गिरी ने सीओ अनूज चौधरी की सराहना, योगी को बताया भविष्य का प्रधानमंत्री



● यति नरसिंहानंद बोले – मुस्लिम देशों में होली नहीं, तो भारत में ईद क्यों?

गाजियाबाद – डासना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने आज गाजियाबाद के सीओ अनूज चौधरी की सराहना की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी जी जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, और देश को एक सनातन वैदिक राष्ट्र बनाने में मदद करेंगे। महामंडलेश्वर ने कहा कि संभल के सीओ अनूज चौधरी ने कोई गलत नहीं कहा था। उन्होंने लोगों से निवेदन किया था कि, आपका जुम्मा साल में 52 बार आता है, जबकि होली तो एक बार ही आती है।इस बयान पर गिरी ने समर्थन जताया और इसे सही ठहराया।उन्होंने सीओ अनूज चौधरी जैसे शेर देश को चाहिए। उन्हें मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद। यति नरसिंहानंद ने कहा कि मैं योगी जी से कहना चाहता हूं कि जैसे विदेशों में, विशेषकर मुस्लिम देशों में, हिंदू त्योहारों के दौरान हिंदुओं को सुविधाएं दी जाती हैं, वैसे ही यहां भारत में मुस्लिम त्योहारों के लिए भी सुविधाएं दी जानी चाहिए।उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि सऊदी अरब, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे मुस्लिम देशों में होली के त्योहार पर पाबंदी है, उसी तरह ईद को भी भारत में बंद किया जाना चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share