
मोदीनगर। पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर भोजपुर थाने पर धरने पर बैठीं फरीदनगर की महिलाओं के बीच विधायक डॉ. मंजू शिवाच रात को ही पहुंच गई और उनको उचित कार्रवाई कराने का भरोसा देकर धरने को खत्म कराया। विधायक ने मौके पर सीओ और एसएचओ को बुलाकर मामले में बिना वजह लोगों को परेशान नहीं करने की हिदायत दी।
ज्ञात हो कि भोजपुर के फरीदनगर स्थित गोला कुआं के निकट रहने वाले परिवारों की 20-30 महिलाएं मंगलवार को भोजपुर थाने पहुंच गई थीं। महिलाओं ने पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए भोजपुर थाने के सामने धरना शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि पुलिस ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि, उनके यहां शादी है। देर रात तक भी महिलाएं थाने के सामने ही धरने पर बैठी रहीं तो इसकी सूचना विधायक डॉ. मंजू शिवाच तक पहुंची। विधायक रात में ही थाने पहुंच गई और महिलाओं को उचित कार्रवाई कराने का भरोसा देकर उनको धरने से उठाया। महिलाओं ने विधायक को पूरा प्रकरण भी बताया। इसके बाद विधायक ने सीओ सुनील कुमार सिंह और एसएचओ धर्मेद्र सिंह से बात की। सीओ को भी विधायक ने भोजपुर थाने बुलाया।
एसएचओ ने विधायक को बताया कि जो परिवार धरना दे रहा है, उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की थी। इसी के चलते उनके घर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। विधायक ने कहा कि बिना वजह किसी को भी परेशान नहीं किया जाना चाहिए। सीओ ने आश्वस्त किया कि कानून के दायरे से बाहर जाकर कोई भी काम नहीं किया जाएगा। विधायक ने बताया कि जिन लोगों ने अपराध किया है, उनको ही पुलिस पकड़कर पूछताछ करने या उनकी गिरफ्तारी करने के लिए सीओ, एसएचओ से कहा गया है। जिन लोगों का कोई अपराध नहीं है, उनको परेशान नहीं किया जाए। सीओ ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए एसएचओ को कहा गया है।