राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजयनगर में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सम्पन्न



गाजियाबाद। राजकीय कन्या इंटर कालेज विजयनगर में महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शिरकत की। कार्यक्रम में विधायक संजीव शर्मा, यूनिसेफ संस्था के अध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद, जीजीआईसी की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। डॉ. वाजपेयी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और बालिका कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब लाल किले की प्राचीर से नारी शक्ति के सशक्तिकरण का आह्वान किया, तब से यह विषय राष्ट्रीय विकास का मुख्य हिस्सा बन गया है। प्रधानमंत्री जी को अपना आदर्श मानते हुए मैंने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि, ओएनजीसी के सहयोग से हापुड़ और मेरठ में 15,000 कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित कर कुपोषण के खिलाफ व्यापक कार्य किया गया। अब, Engineers India Limited (EIL) के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चार जिलों में 75 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनों की स्थापना की जा रही है। इन मशीनों का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में मदद करना है, साथ ही इससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। डॉ. वाजपेयी ने यह भी बताया कि प्रत्येक मशीन को 6 माह के लिए रिफिल पैड्स प्रदान किए जा रहे हैं। 6 माह बाद इन मशीनों के नियमित रिफिल कार्य की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह पहल सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह यात्रा भविष्य में भी जारी रहेगी, जिससे भारत के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ईआईएल की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती वर्तिका शुक्ला (वर्चुअल माध्यम से), सीएसआर प्रमुख श्री विवेक अवस्थी (वर्चुअल माध्यम से), श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी, कार्यक्रम संयोजक श्री अनमोल खन्ना, बीएसए श्री ओपी यादव, एडीआईओएस, जीजीआईसी प्रधानाचार्या श्रीमती विभा चौहान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।