
गाजियाबाद।थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में दर्ज एक कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने जांच के बाद पीड़िता को ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला ने झूठे आरोप लगाकर पैसे वसूलने की कोशिश की थी।
एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 8 मई को एक महिला ने विनीत गर्ग नामक व्यक्ति व दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बलात्कार और ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो बना ली गई, जिसकी आड़ में उसे ब्लैकमेल किया गया।
जांच के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और 183 बीएनएसएस के बयान खंगाले गए, तो मामला संदिग्ध पाया गया। सीसीटीवी में महिला घटना के दिन ढाबे पर अकेली जाती और खाना खाकर अकेली लौटती दिखाई दी। वहीं सीडीआर से भी आरोपी और महिला की लोकेशन अलग-अलग पाई गई।
पुलिस ने बताया कि महिला पर पहले से विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में विवेचना के दौरान आरोप झूठे पाए जाने पर एफआईआर की धाराएं बदलते हुए महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 231 (झूठे साक्ष्य देना व मिथ्या आरोप) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।