
● 7 दिन से टूटी पाइपलाइन, पानी के लिए परेशान लोग
● खुले सीवर से बढ़ा हादसे का खतरा, नगर निगम उदासीन
● स्थानीय पार्षद से गुहार के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं
गाजियाबाद। न्यू शांति नगर, जल निगम रोड, वार्ड नंबर 27 के निवासी पिछले 7 दिनों से जल संकट से जूझ रहे हैं। बिजली विभाग की खुदाई के दौरान पाइपलाइन टूट गई थी, लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण अब तक इसे ठीक नहीं किया गया। इस वजह से इलाके में पानी की भारी किल्लत हो गई है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। खुले पड़े सीवर जानलेवा इलाके में सिर्फ पानी की समस्या ही नहीं, बल्कि खुले सीवर के गड्ढे भी खतरे का कारण बन गए हैं। सीवर के ढक्कन गायब होने से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही से समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। स्थानीय लोग कर रहे खुद प्रयास निवासियों ने पार्षद नरेश जाटव से समस्या के समाधान की अपील की, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने गड्ढों को भरने और रास्ते को सुरक्षित बनाने के लिए खुद ही उपाय करने शुरू कर दिए हैं। बावजूद इसके, नगर निगम का रवैया उदासीन बना हुआ है। प्रशासन से जल्द समाधान की मांग स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत और खुले सीवरों को ढकने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।