शादी समारोह में लूट का वांछित मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार

आरोपी के क़ब्ज़े से तमंचा,मोटरसाइकल एवं 37 हज़ार रुपये नगद बरामद किए



● पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती

● बदमाश पर लूट चोरी जैसे दो दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज,

● बदमाश के क़ब्ज़े से तमंचा, बाइक और 37 हज़ार रुपये नक़द बरामद


गाजियाबाद। स्वाट टीम ग्रामीण एवं अंकुर विहार पुलिस की मंगलवार रात्रि में लुटेरे बदमाश के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को किया गया गिरफ़्तार। आरोपी के क़ब्ज़े से तमंचा,मोटरसाइकल एवं 37 हज़ार रुपये नगद बरामद किए। इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार ने जानकारी देते हुए दिल्ली के कच्ची खजूरी निवासी आरोपी गुड्डू उर्फ़ शादाब को गिरफ़्तार किया गया है। ग़ाज़ियाबाद एनसीआर के इलाक़ों के विवाह समारोह में लूट चोरी किया करता था। पुलिस ने कहा, पकड़े गए आरोपी पर ग़ाज़ियाबाद एवं दिल्ली आदि से दो दर्जन से अधिक लूट एवं चोरी के मुक़दमे दर्ज हैं। आरोपी कुछ समय पहले भी लूट के मामले में थाना अंकुर विहार से ही जेल जा चुका है। इस आरोपी के पकड़े जाने से क्षेत्र में लूट और चोरी जैसी घटनाएँ कम होंगी और शांति बनी रहेगी।

Please follow and like us:
Pin Share