
गाजियाबाद। नेशनल हाईवे-09 पर रविवार देर शाम एक काली स्कॉर्पियो ने हाईस्पीड में कार को टक्कर मार दी, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्कॉर्पियो में 7-8 युवक सवार थे और कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा बताई जा रही है। डूंडाहेड़ा निवासी शगुन त्यागी नोएडा से अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक स्कॉर्पियो ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी कार पलटते-पलटते बची। उसी दौरान एक बाइक सवार भी हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। शगुन त्यागी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें धमकी दी गई। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। आगे जाकर उन्होंने स्कॉर्पियो को रुकवाया, लेकिन कार सवार युवक मौके से फरार हो गए।पुलिस ने घटनास्थल से एक युवक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में गाड़ी बिना नंबर प्लेट की पाई गई है, जिससे गाड़ी की पहचान और भी मुश्किल हो गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वाहन किसका है और क्या चालक नशे की हालत में था।