नकली सोना बेचकर असली जेवर और नकद लूटने वाले दो ठग गिरफ्तार



● 450 ग्राम नकली सोना देकर 10 लाख के जेवर और 20 लाख नकद लूटने का पर्दाफाश
● गिरफ्तार ठगों से सोने-चांदी के आभूषण और 6 लाख रुपये बरामद, एक साथी अब भी फरार


गाजियाबाद। विजयनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली सोने के सहारे लाखों की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।इन ठगों से लाखों रुपये बरामद किए हैं। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि, 22 मार्च 2025 को मनोज कुमार वर्मा ने थाना विजयनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें 450 ग्राम नकली सोना देकर करीब 10 लाख के असली सोने-चांदी के आभूषण और 20 लाख रुपये नकद ठग लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम की सक्रियता विजयनगर थाना पुलिस ने सर्विलांस सेल और मुखबिर की मदद से 26 मार्च 2025 को दो आरोपियों — लड्डू (40 वर्ष) और गंगा सिंह (60 वर्ष) — को रेलवे स्टेशन विजयनगर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं और हाल ही में गाजियाबाद के कनावनी इलाके में रह रहे थे।पकड़े गए आरोपियों ने बताया गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सर्राफा बाजारों में सुनारों को झांसे में लेकर नकली सोना बेचते थे और बदले में असली जेवर व नकद ठग लेते थे। 21 मार्च 2025 को उन्होंने अपने साथी सुरेश के साथ मिलकर लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक से इसी तरह ठगी की थी। पुलिस ने कहा, पुलिस अब फरार आरोपी सुरेश की तलाश कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share