
गाजियाबाद। 11 मार्च 2025 को विजयनगर इलाके में नाली के पानी निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच भड़क उठे तनाव में मारपीट, पथराव और यहां तक कि फायरिंग भी हो गई। इस हिंसक झड़प में इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लेते हुए गिरफ्तारियों की कार्रवाई शुरू कर दी। अब तक कुल 14 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। हाल ही में, 19 मार्च 2025 को पुलिस ने हिंडन बैराज, सिद्धार्थ विहार से दो और आरोपियों – अब्दुल कलाम उर्फ राजा (24) और अप्पू उर्फ आफताब (25) – को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों का विजयनगर के मिर्जापुर इलाके से होने का पता चला है। पुलिस की मजबूत कार्रवाई विजयनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए सभी अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने कहा, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और आगामी कार्रवाई में क्षेत्रीय प्रशासन के सहयोग से सभी संदिग्धों की तलाशी जारी रहेगी। पुलिस टीम अब लगातार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, ताकि नाली के पानी निकालने से जुड़े सभी मामले सुलझाए जा सकें और भविष्य में ऐसे विवादों से बचा जा सके।