ऑटो में बैठाकर यात्रियों को लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार, तीसरा आरोपी फरार



●पटेल नगर और नंदग्राम में कई लूट की वारदातों को दे चुके थे अंजाम
●चोरी का मोबाइल, लैपटॉप और ₹2000 नकद बरामद
● तीसरे साथी राकेश की तलाश में जुटी पुलिस

गाजियाबाद – सिहानीगेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑटो के जरिए यात्रियों को लूटने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सचिन (22) और चेतन शर्मा (28) हैं, जो नंदग्राम क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी लूटपाट के इरादे से पुराने बस अड्डे के पुल के नीचे संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। पुलिस ने इनके पास से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप मय चार्जर और ₹2000 नकद बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने कुबूल किया कि वे यात्रियों को ऑटो में बैठाकर सुनसान इलाकों में ले जाते थे और फिर उनसे कीमती सामान लूट लेते थे। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि करीब एक माह पहले पटेल नगर में एक सवारी से मोबाइल, लैपटॉप, टैब, बैग और नकदी लूटी थी। इस वारदात में उनका तीसरा साथी राकेश भी शामिल था, जो अभी फरार है। इसके अतिरिक्त, 25 दिन पूर्व भी एक व्यक्ति से ₹5000 और मोबाइल छीनने की बात सामने आई है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2)/317(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है। पुलिस अब फरार तीसरे साथी की तलाश में जुट गई है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share