मोबाइल टावर के उपकरण चोरी करने वाले दो इनामी बदमाश गिरफ्तार,25 लाख का सामान बरामद





गाजियाबाद –  क्राइम ब्रांच बड़ी कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार बदमाश उस गैंग का सदस्य है जो मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करके उनको विदेश में बेच देता था।क्राइम ब्रांच ने अब तक इस गिरोह के के करीब 47 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।वही,सभी आरोपियों से भारी मात्रा में मोबाइल टावरों के उपकरणों की भी बरामदगी हुई है।एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय ने बताया की क्राइम ब्रांच ने 25 – 25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में कासिम व गोल्डी उर्फ फरहान जोकि थाना नन्दग्राम हिण्डन विहार के निवासी हैं इनको वेवसिटी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 25 लाख रुपये का माल बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने जुटी है।इनकी गिरफ़्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय ने बताया कि यह उस गिरोह का सदस्य है जो दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, असम, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में जियो और एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावरों से RR यूनिट बैटरी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चोरी करके विदेशों में बेचा करते थे।पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के 47 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिन से भारी मात्रा में महंगे मोबाइल टावर के उपकरण बरामद हुए हैं। गैंग के सदस्यों ने बांट रखा था काम पुलिस के मुताबिक, इनका गैंग अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग सदस्य रखे थे।जिनमें से किसी का काम चोरी करना होता था कोई माल की डिलीवरी करता था, तो कोई उसे विदेश में बेचता है।इस गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।मोबाइल टावर से इन महंगे उपकरण चोरी होने के बाद नेटवर्क में दिक्कत आती थी।

Please follow and like us:
Pin Share