दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का सामान भी हुआ बरामद




गाजियाबाद। – क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना चित्रावन सोसायटी कट के पास से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से चाकू के अलावा चोरी की बाइक व एलईडी टीवी भी बरामद हुआ हैं।एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि थानाध्यक्ष प्रीति गर्ग अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दो लोग संदिग्ध अवस्था में चित्रावन सोसायटी कट के पास जल प्लांट रोड पर खड़े है।पुलिस को देख वह भागने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर उन्हे धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से अवैध चाकू, चोरी की बाइक व एक एलईडी टीवी बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े लोगों ने अपना नाम रवि पुत्र गंगाराम और प्रवचन उर्फ प्रवीन पुत्र रामानारायण निवासी क्रासिंग रिपब्लिक बताया। बाइक में बारे में उन्होंने बताया कि बाइक को विजय नगर थानाक्षेत्र से चोरी की थी और जो एलईडी टीवी हमसे बरामद हुई है यह हमने थाना मसूरी क्षेत्र से कुछ माह पहले चोरी की थी।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुके है।दोनों आरोपियों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।पकड़े सभी दोनो को अवश्य कारवाई के बाद जेल भेज दिया।

Please follow and like us:
Pin Share