एक्सप्रेस वे पर ट्रॉला में घुसा ट्रक, चालक की मौत

PU

गाज़ियाबाद। इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रॉला में सोमवार की सुबह पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मसूरी कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया है। इस मामले में ट्रक चालक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हरियाणा के पलवल में रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि उनके भाई देवेंद्र कुमार ट्रक चालक थे। 22 नवंबर को वह मथुरा से धान लेकर पलवल के लिए निकले थे। उनके साथ परिचालक रज्जो भी था। मसूरी क्षेत्र में 23 नवंबर की सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्राला में देवेंद्र का ट्रक घुस गया। मसूरी कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक से देवेंद्र व रज्जो को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि रज्जो की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्राला के पंजीयन नंबर के आधार पर उसके चालक की पहचान कराई जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share