

● भोजपुर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा, धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी
गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतेड़ी स्थित नॉर्थ ईस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। तीन मजदूरों की मौत, एक घायल हादसे में योगेंद्र कुमार (48) निवासी मुकीमपुर, अनुज (27) निवासी कृष्णानगर मोदीनगर, और अवधेश कुमार (21) निवासी कुम्हारान, जहांगीरपुर थाना जेवर, गौतम बुद्ध नगर की मौत हो गई। घायल मजदूर लक्की को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर है।तेज धमाके से इलाके में दहशत, ग्रामीणों का हंगामा बॉयलर विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज 2-3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके की गूंज सुनते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनका कहना है कि मजदूरों ने पहले भी बॉयलर में खराबी की शिकायत की थी, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। पुलिस और प्रशासन की जांच जारी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बॉयलर के रखरखाव में लापरवाही की बात सामने आ रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।