
गाजियाबाद – दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में स्तिथ कंचन पार्क में एक मकान में भूषण आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया।हादसे के समय मकान में 8 लोग मौजूद थे।इस दर्दनाक हादसे में एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई।जिसमें से 4 को बचाया गया है।आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।घर की दीवार को तोड़कर लोगों को बचाया गया. आग पर काबू पाने से बाद एक महिला और तीन बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार तीन मंजिला मकान के दूसरे फ्लोर पर आग लगी थी।इस दौरान दमकल विभाग के कर्मचारी दीवार और छत तोड़कर पहुंचे और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।इस घटना में 32 वर्षीय महिला गुलबहार, पति शाहनवाज और उनके तीन बच्चे आग की चपेट में आ गए।इस दौरान गुलबहार और तीन बच्चों की मौत हो चुकी है।वहीं शाहनवाज समेत अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मकान में सिलाई का काम किया जाता था।मौके पर भारी मात्रा में मौजूद कपड़े व सिलाई मशीन में तेजी से आग फैल गई थी।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और मौके पर कूलिंग का काम किया जा रहा है। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि करीब 07:06 बजे 04 खंभा रोड गली नंबर 05 कंचन पार्क थाना लोनी गाजियाबाद में एक मकान में आग लग गई है। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से तीन फायर टेंकर के साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिस मकान में आग लगी थी वह बहुत संकरी गली में था। जिसके कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्क़त का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि घर में कुल आठ लोग मौजूद थे इस दौरान चार लोग बुरी तरह और लोग मामूली रूप से झुलस गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जबकि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन घायलों में से चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
