होली पर यातायात व्यवस्था होगी सख्त, नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई





गाजियाबाद। होली के त्योहार पर शहर में शांति एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है। एडीसीपी यातायात सच्चिदानंद ने बताया कि होली के दिन हुड़दंग और नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे। शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी सख्त कार्रवाई कमिश्नरेट के प्रमुख स्थानों पर ब्रेथ एनालाइज़र का प्रयोग किया जाएगा। अगर कोई शराब के नशे में वाहन चलाता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।बॉडी वॉर्न कैमरों से रहेगी निगरानी यातायात पुलिस कर्मी बॉडी वॉर्न कैमरे के साथ तैनात रहेंगे। इससे हुड़दंग करने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की रिकॉर्डिंग होगी, ताकि किसी भी तरह की गलत हरकत पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। मॉडिफाइड साइलेंसर और स्टंटबाजी पर लगेगी रोक बुलेट और मोटरसाइकिलों में मॉडिफाइड साइलेंसर, पटाखे छोड़ने, तीन सवारी बैठाने, तेज रफ्तार और स्टंट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पकड़े जाने पर ऐसे वाहन चालकों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

नागरिकों से अपील: जिम्मेदारी से मनाएं होली
यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि त्योहार को उत्साह और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं, लेकिन सड़क पर हुड़दंग और लापरवाही से बचें। शराब या नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने से परहेज करें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना न हो।

जीवन अमूल्य है — यातायात नियमों का पालन करें!

महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर:
यातायात हेल्पलाइन नंबर: 9643322904, 0120-2986100

Please follow and like us:
Pin Share