चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ़्तार

गाजियाबाद।पुलिस कमिश्नर ने निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कविनगर को बड़ी सफलता मिली।एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव के निर्देश पर कविनगर थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस कर्मियों में साथ गोविंदपुरम बस अड्डे पर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ़्तार किया। आरोपियों के पास से 5 फ़रबरी को गोविंदपुरम से चोरी हुई बाइक बरामद।

पुलिस में बाइक चोरी की घटना में शामिल दादरी के गाँव विसाडा निवासी विशाल गौतम, शहर के मिसलगड़ी निवासी अमन कुमार और मिसलगड़ी निवासी अनुज कुमार को गिरफ़्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान गोविंदपुरम बस अड्डे से चोरी की बाइक के साथ गिरफ़्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को क़बूला है।बताया कि यह मोटर साइकिल कुछ दिन पहले सी ब्लॉक गोविंदपुरम से चोरी की थी, आज हम सब इस मोटर साइकिल को कहीं बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

Please follow and like us:
Pin Share