वाहनों से बैट्री चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार





गाजियाबाद। वाहनों की बैट्रियां चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ़्तार किया है। जिनके पास से चोरी के कई बैट्रियां बरामद की गई है। ऐसे चलता था गिरोह का खेल एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले की जाँच मैं पता चला कि ये आरोपी रात के अंधेरे में घर के बाहर खड़े वाहनों से बैटरियां चोरी कर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे। यह जब दिल्ली से गाजियाबाद आते थे तब अपनी गाड़ी से नंबर बदलकर रैकी करते थे, घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली लौट लंबे समय फिर से पहले वाली नंबर प्लेट लगा लेते थे।लंबे समय से हो रही बैटरी चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित की थी, जिसने छानबीन कर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई। ऐसे हुई गिरफ्तारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों की पहचान परवेज़, बिलाल और आसिफ निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।पूछताछ में आरोपियों ने कई बैटरी चोरी करने की बात कबूल की है।उनके पास से भारी मात्रा में चोरी की गई बैटरियां और औजार बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल वे चोरी के दौरान करते थे।आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है। साथ ही, गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस की अपील – सतर्क रहें, संदिग्ध गतिविधियों की दें सूचना ! पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि इस तरह की घटनाओं पर काबू पाया जा सके

Please follow and like us:
Pin Share