
● ईमेल के जरिए भेजा गया धमकी भरा संदेश,
● पुलिस, साइबर सेल और बम निरोधक दस्ते ने संभाला मोर्चा
गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को सोमवार दोपहर ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस, साइबर सेल, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने फैक्ट्री परिसर को घेर लिया और सघन तलाशी अभियान चलाया। धमकी दोपहर करीब एक बजे फैक्ट्री के एडमिनिस्ट्रेटिव विंग की ईमेल आईडी पर भेजी गई थी, जिसमें कहा गया था कि दोपहर दो बजे फैक्ट्री को बम से उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलते ही प्रशासन ने फैक्ट्री परिसर को सील कर बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी। एसपी लिपि नगायच ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की मेल आईडी पर किसी अन्य मेल आईडी से धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। इस संबंध में थाना पुलिस, साइबर सेल, बीडीएस टीम और अन्य टीमें साक्ष्य संकलन में जुटी हुई हैं। मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस ट्रैक किया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल फैक्ट्री परिसर की बम निरोधक टीम द्वारा गहन जांच की जा रही है, और अब तक किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है। धमकी भरे ईमेल की जांच को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है।