

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र में हुई चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पीड़ित सुरेंद्र कुमार निवासी शहीद नगर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी फैसल पुत्र इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की वारदात पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने 07 मार्च 2025 को थाना साहिबाबाद में शिकायत दर्ज कराई थी कि 25 फरवरी 2025 को जब वह अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि अज्ञात चोर उनके घर से लकड़ी का लॉकर बॉक्स चोरी कर ले गया है। इस लॉकर में नकदी के साथ-साथ सोने और चांदी के बहुमूल्य आभूषण रखे थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों की सूचना के आधार पर 10 मार्च 2025 को आरोपी फैसल को मूवी पैलेस रोड चौकी क्षेत्र, शहीद नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी का सामान बरामद पूछताछ के दौरान आरोपी फैसल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह घरों की रेकी करता था। मौका मिलते ही वह घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी ने बताया कि उसने करीब 10-12 दिन पहले शहीद नगर स्थित एक मकान से लकड़ी का लॉकर बॉक्स चोरी किया था और उसे अपने घर में बने मचान पर प्लास्टिक के कट्टे में छिपाकर रख दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया, जिसमें 01 लकड़ी का लॉकर बॉक्स, 01 सोने का हार, 01 माथे का टीका, 01 मंगलसूत्र, 01 नाक की नथ, 01 चेन, 01 अंगूठी, 01 जोड़ी झुमकी, 02 नाक के फूल, 01 चांदी का कमरबंद (तगड़ी), 01 जोड़ी पायल, 01 जोड़ी हथफूल, 01 चांद और 06 जोड़ी बिछुए शामिल हैं। हालांकि, लॉकर में रखी नकदी को आरोपी फैसल ने खाने-पीने में खर्च कर दिया। कानूनी कार्रवाई जारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन अब इस मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी कर दी गई है। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।