
गाज़ियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने बीते दिनों ओकाया कंपनी में हुई चोरी का पर्दाफ़ाश किया है। इस मामले में पुलिस ने पाँच आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं इनके क़ब्ज़े से ओकाया कंपनी की 75 बैटरी और 3 तीन इन्वर्टर व घटना में इस्तेमाल होने वाले कार को भी ज़ब्त किया गया है।एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14 फ़रवरी थाना मुरादनगर पुलिस को यह सूचना मिली कि 13 फ़रवरी की मध्य रात को थाना क्षेत्र की एक कंपनी ओकाया के गोदाम से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसमें बताया गया कि ओकाया के गोदाम से बैटरी, इनवर्टर, मोबाइल स्कैनर, स्कैप बैटरी -87 (ई-रिक्सा ) स्क्रैप बैटरी -36 (इनवर्टर /सोलर) चोरी की गई है। वहीं पुलिस ने इस मामले की जानकारी प्राप्त होने के बाद मामले के ख़ुलासे हेतु टीमों का गठन किया गया। इस मामले में पुलिस ने मैनुअल इनपुट की सहायता ली और आस पास में लगे सीसीटीवी फ़ुटेजों को खँगाला। पुलिस जाँच में पाया कि पांचों आरोपियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने 16 फ़रवरी की मध्यरात्रि को पांचों आरोपियों को पैरीफेरल एक्सप्रेस वे के किनारे सर्विस रोड की जगह कनौजा जंगल से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार आरोपियों में कासिफ, कामिल, सचिन, सलमान और राहुल हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में चोरी की घटना को अंजाम देना क़बूला है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के क़ब्ज़े से ओकाया कंपनी की 75 बैटरी और 3 तीन इन्वर्टर व घटना में इस्तेमाल होने वाले कार को भी ज़ब्त किया गया है। आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगभग एक दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं। पुलिस इन आरोपियों की जानकारी खंगाल रही है।