एटीएम से बैटरी चुराकर भाग रहा बदमाश दबोचा

PU

गाज़ियाबाद। शालीमार गार्डन में बुधवार सुबह एक एटीएम से बैटरी चुराकर भाग रहे बदमाश को एक युवक ने भागकर दबोच लिया। आरोपी का एक साथी भागने में कामयाब रहा। मौके से चोरी की गई बैटरी और बाइक बरामद हुई है। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। शालीमार गार्डन अस्सी फुटा रोड पर रहने वाले सुरजन सैन के आवास के नीचे एक बैंक का एटीएम है। बुधवार सुबह उनकी पत्नी ने एटीएम से निकले दो युवकों को देखा जो बैटरी बाइक पर लेकर भागने की फिराक में थे। उन्होंने शोर मचाया तो उनके पुत्र बॉबी ने बदमाशों का पीछा किया। इसी बीच एक आरोपी मौके से भाग गया जबकि बॉबी ने एक बदमाश को दबोच लिया। दोनों बदमाश एटीएम के यूपीएस में लगी बैटरी चोरी कर भाग रहे थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित बैंक अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।