
● हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम कर रहे थे मजदूर
● स्थानीय लोगों और एनडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
● सभी घायल खतरे से बाहर, अस्पताल में चल रहा इलाज
गाजियाबाद। लोनी के रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर अचानक भरभराकर गिर पड़ा। घटना के समय कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे और मलबे के नीचे दब गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। चिकित्सकों के अनुसार, सभी छह घायल मजदूरों की हालत फिलहाल स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। एनडीआरएफ की टीम द्वारा काफी देर तक मलबे की तलाशी ली गई, लेकिन और किसी के दबे होने की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह निर्माण कार्य में लापरवाही मानी जा रही है, जिसकी गहन जांच की जा रही है।