गाजियाबाद में हथियार का लाइसेंस पाने की चाह ने व्यापारी को पहुंचाया सलाखों के पीछे



व्यापारी ने नौकरों के साथ मिलकर रचा था षड्यंत्र,चार गिरफ्तार

गाजियाबाद – दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हथियार का लाइसेंस हासिल करने के लिए एक व्यापारी ने अनोखा कारनामा किया।जी हा, यह मामला गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र का हैं,जहाँ पर एक व्यापारी ने अपने नौकरों के साथ मिलकर अपने ही दो नौकरों पर हमला करवा दिया।जिसमे दोनों घायल हो गए।बाद में आरोपियों ने झूठी शिकायत को पुलिस से की।फिलहाल दो घायलों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जाने क्या है मामला ? डीसीपी नगर राजेश कुमार ने पत्रकार वार्ता इस मामले में कहा कि,बुधवार रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली – मेरठ हाईवे फ्लायओवर पर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक छोटा हाथी चालक और सहायक पर फायरिंग कर घायल कर दिया है।इस मामले में पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डीसीपी नगर ने कहा,इस मामले में घायलों व व्यापारी से पूछताछ करने पर यह घटना संदिग्ध लगी।पुलिस द्वारा गहराई से जांच पड़ताल करने पर पता चला कि दोनों घायल एक व्यापारी के यहाँ पर कार्य करते हैं।व्यापारी ने प्री प्लान कर अपना हथियार का लाइसेंस बनवाने के लिए अपने साथियों साथ मिलकर अपने दोनों नौकरों पर हमला करवाया।इस मामले की झूठी शिकायत पुलिस से की। पुलिस से कहा की उसकी जान को खतरा हैं।पुलिस ने इस मामले खुलासा करते हुए दो घायलों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया कर अवैध असलाह बरामद किया गया गिरफ्तार आरोपियों में व्यापारी आरिफ,नौकर दिनेश,नौकर दिनेश का भाई निर्देश और गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।इन लोगों ने साठगाठ के पुलिस को बताया कि फ़्लाइओवर पर फर्जी हमले की कहानी बनाई।लेकिन पुलिस में आगे इनकी कहानी ने इनका साथ नहीं दिया।जाँच में सभी आरोपी डोसी पाए गए।पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध अश्लाह भी बरामद हुआ है।पुलिस ने चारों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी व्यापारी आरिफ़ ने मुझे पिस्टल का लाईसेन्स की आवश्यकता थी। मुझे लाईसेन्स नही मिल रहा था तो मैने अपनी जान का खतरा होने का षडयन्त्र रचा जिसमें मेरे नौकर निर्देष व गुलफाम शामिल हुये मैने अपने नौकरों को एक अवैध तमंचा 315 बोर व 03 कारतूस देकर अपने गौदाम से माल भराकर अपनी गाड़ी रजिस्ट्रेशन नम्बर DL1LS8589 के साथ भेज दिया था तथा डीपीएस फ्लाईओवर पर पहुंचकर षडयन्त्र के अनुसार दिनेश ने गुलफाम व निर्देष को गोली मारकर घायल कर दिया और घटना की सूचना को हम लोगों ने पुलिस को दे दी थी लेकिन थाना विजयनगर पुलिस द्वारा हमारी योचना को असफल कर दिया।

Please follow and like us:
Pin Share