वेवसिटी इलाके में स्कूटी और बाइक की टक्कर को बताया गया झपटमारी, CCTV से खुली सच्चाई,

एसीपी वेव ने दी जानकारी



● महिला ने वायरल वीडियो में झपटमारी का लगाया आरोप, जांच में सामने आया एक्सीडेंट का मामला।

● CCTV फुटेज में नहीं दिखी कोई झपटमारी, मौके पर दोनों वाहन गिरे दिखाई दिए,

● पुलिस ने महिला से प्राप्त प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया मामला, वैधानिक कार्रवाई जारी, का संबंध में एसीपी वेवसिटी उपासना पाण्डेय दी जानकारी।


गाजियाबाद। वेव सिटी क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी। वायरल वीडियो में दावा किया गया कि शनिवार दोपहर एक मोटरसाइकिल सवार ने स्कूटी सवार युवती से चैन छीनने की कोशिश की, जिससे युवती की स्कूटी फिसल गई और वह घायल हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और जांच शुरू की। एसीपी वेव सिटी सुश्री उपासना पाण्डेय ने जानकारी दी कि यह घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-9 पर हुई थी। जांच में सामने आया कि यह एक सामान्य दुर्घटना थी, जिसमें स्कूटी और मोटरसाइकिल की टक्कर हुई और दोनों वाहन गिर गए। सीसीटीवी फुटेज में कोई झपटमारी की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया, स्थानीय लोगों से पूछताछ में भी यही जानकारी मिली कि यह एक दुर्घटना थी, और महिला ने भी मौके पर यही बात दोहराई। उल्लेखनीय है कि युवती की चैन भी सुरक्षित पाई गई है। हालांकि, महिला से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि वायरल वीडियो पर आँख मूंद कर विश्वास करना गलत साबित हो सकता है।

Please follow and like us:
Pin Share