स्वाट टीम व थाना विजय नगर पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया था गैंगस्टर

गाज़ियाबाद।स्वाट टीम पुलिस उपायुक्त नगर जोन व थाना विजय नगर पुलिस ने मुम्बई के थाना वरली के समर पार्क के सामने से गैंगस्टर एक्ट के आरोपित व 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया।

चोरी और लूट की घटना में पुलिस ने लगाया था गैंगस्टर

गैंगस्टर एक्ट के आरोपित व इनामी बदमाश राजू उर्फ धर्मवीर निवासी प्रताप विहार थाना विजय नगर जनपद गाज़ियाबाद काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसकी गिरफ्तार के लिए स्वाट टीम नगर ज़ोन की टीम भी लगी हुई थी।टीम को बदमाश की अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनाएं मिल रही थीं।

मुम्बई के थाना वरली के समर पार्क के सामने चढ़ा हत्थे

एसीपी निमिष पाटिल ने बताया, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर द्वारा 17 जून को राजू उर्फ धर्मवीर व 04 अन्य आदि विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था।जिसमे राजू उर्फ धर्मवीर फ़रार चल रहा था।थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया था।टीम को बदमाश की सूचना मिली कि आरोपी मुंबई में छुपा हुआ है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनामी बदमाश राजू उर्फ धर्मवीर को मुम्बई के थाना वरली के समर पार्क के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया है।उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।बदमाश पर चोरी, लूट व छेड़छाड़ के जनपद गाज़ियाबाद में एक दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज है।

एसीपी कोतवाली नगर निमिष पाटिल वीडियो बाईट

वही बदमाश ने बताया, मैं अपने सथियों के साथ मिलकर चोरी, लूट जैसी घटना को अंजाम देता हूं तथा चोरी व लूट के सामान को बेचकर जो पैसा मिलता है। उससे हम लोग अपने शौक को पुरा करते है। मैं काफी दिनों से मुम्बई में छिपकर रह रहा था।

Please follow and like us:
Pin Share