पुलिस चौकी से भागा संदिग्ध पकड़ा

PU

गाज़ियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में चोरी के शक में जनता ने एक युवक को बुधवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ के लिए श्यामपार्क चौकी लेकर आई। जूते गंदे होने की वजह से पुलिस ने आरोपी युवक को जूते और मोजे बाहर उतारने के लिए कहा। युवक जूते उतारने के बहाने बाहर गया और फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने तलाश के बाद आरोपी को बीस मिनट में ही दबोच लिया। इस मामले में एएसपी केशव कुमार का कहना है कि आरोपी युवक को जनता ने पकड़कर सौंपा था। आरोपी के चौकी के बाहर से भागने की सूचना सही नहीं है।