
गाजियाबाद। स्थित वीवीआईपी स्टाइल मॉल शनिवार की शाम उस समय सितारों से जगमगा उठा जब बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो सनी देओल अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचे। सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ मॉल में उमड़ पड़ी, जिससे पूरे माहौल में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। फिल्म प्रमोशन के तहत सनी देओल ने पहले मेरठ का दौरा किया और उसके बाद देर शाम गाजियाबाद पहुंचे। जैसे ही सनी मंच पर आए और माइक संभालकर जोर से बोले, “मैं जाट हूं”, तो दर्शकों ने तालियों और नारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरे मॉल परिसर में उत्साह का माहौल बन गया। सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद सनी देओल की लोकप्रियता को देखते हुए प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिसकर्मियों ने मॉल के आसपास कड़ी निगरानी रखी और फैंस को एक निर्धारित दूरी तक ही पहुंचने की अनुमति दी गई, जिससे आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हो सका। वीवीआईपी ग्रुप ने किया भव्य स्वागत इस खास मौके पर सनी देओल का स्वागत वीवीआईपी ग्रुप की ओर से किया गया। ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट – सेल्स एंड मार्केटिंग उमेश राठौर समेत वरिष्ठ प्रबंधन टीम भी इस आयोजन में मौजूद रही। उमेश राठौर ने कहा, हम सुपरस्टार सनी देओल का हमारे मॉल में स्वागत कर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। उनके आगमन से पूरे परिसर में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल बन गया है। हमें उम्मीद है कि उनकी फिल्म ‘जाट’ भी दर्शकों के बीच खास पहचान बनाएगी। प्रशंसकों में दिखा खास उत्साह सनी देओल की लोकप्रियता आज भी बरकरार हैं,यह बात इस आयोजन में उमड़ी भीड़ और उनके प्रति दर्शकों की दीवानगी ने साफ़ कर दी। युवा हों या बुजुर्ग, सभी सनी की झलक पाने को उत्साहित दिखे।फिल्म ‘जाट’ को लेकर दर्शकों में उत्सुकता लगातार बढ़ रही है, और प्रमोशन की इस शानदार शुरुआत ने फिल्म को पहले से ही चर्चा में ला दिया है।