इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज ने अपने 25वें वर्ष में प्रवेश करते हुए रजत जयंती समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक और सांसद अतुल गर्ग, ललित जायसवाल, चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. अजय कुमार, प्रबंधन सदस्य गौरव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में पूर्व निदेशक, पूर्व शिक्षक, और पूर्व छात्रों सहित पिछले 24 वर्षों से संस्थान से जुड़े प्रमुख शिक्षाविदों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान कॉलेज की 24 वर्षों की विरासत और उपलब्धियों को एक विशेष फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया गया।
इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के रजत जयंती समारोह के अवसर पर कॉलेज के संस्थापक और सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के छात्र न केवल देश में, बल्कि दुनिया में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। कॉलेज के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में लगातार बने रहते हैं, जो कॉलेज की उत्कृष्टता को दर्शाता है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज ने हमेशा से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की है और यह प्रतिबद्धता आगे भी जारी रहेगी। सांसद गर्ग ने आश्वासन दिया कि कॉलेज, इसके शिक्षक और छात्र सकारात्मक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करने के लिए छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। गर्ग ने कहा कि हमारे युवा और शिक्षक इस मिशन में अहम भूमिका निभाएंगे, जिससे भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकेगा।
इस दौरान आरसी जैन, कैलाश जिंदल, गिरीश गुप्ता, प्रबंधन सदस्य बरखा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल उपस्थित रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies