

● कोर्ट से केस जीतते ही नगर निगम ने रातों-रात बनाई रणनीति!
● गाजियाबाद को 100% भूमाफिया मुक्त बनाने का महापौर का ऐला
गाजियाबाद। विजय नगर वार्ड-7 सुदामापुरी (डूंडाहेड़ा) इलाके में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमाफिया बादल यादव के कब्जे से 38 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को मुक्त करवा लिया। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक की अगुवाई में चले इस ऑपरेशन में 10 बुलडोजर और 10 डंपर तैनात रहे। इस खाली कराई गई जमीन पर अब 12वीं तक का स्कूल बनाया जाएगा, जिससे इलाके की बेटियों को बेहतर शिक्षा मिल सके। गाजियाबाद नगर निगम ने एक बार फिर अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए विजय नगर के सुदामापुरी इलाके में बड़ी कार्रवाई की। कोर्ट से केस जीतने के बाद निगम ने महज कुछ घंटों में ही कब्जा मुक्त करवा लिया। इस दौरान 10 बुलडोजर और 10 डंपर ताबड़तोड़ तरीके से लगे रहे, जबकि महापौर और नगर आयुक्त खुद मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्रवाई की निगरानी करते रहे। यह जमीन भूमाफिया बादल यादव के अवैध कब्जे में थी, जिसने यहां प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। कोर्ट में नगर निगम ने मजबूती से अपना पक्ष रखा और जीत हासिल की। आदेश मिलते ही प्रशासन ने रातभर प्लानिंग की और सुबह 9:30 बजे से बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया। शाम 4 बजे तक चली इस कार्रवाई में अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया और जमीन को पूरी तरह तारबंदी कर सुरक्षित किया गया, ताकि दोबारा कोई कब्जा न कर सके।
महापौर का ऐलान
महापौर सुनीता दयाल ने ऐलान किया कि खाली कराई गई इस जमीन पर 12वीं तक का स्कूल बनाया जाएगा, जिससे इलाके की बेटियों को अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, गाजियाबाद को 100% भूमाफिया मुक्त बनाकर ही दम लेंगे। नंदग्राम में भी जल्द ही ऐसी ही बड़ी कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक ने भी कहा कि भूमाफिया कितने भी बड़े क्यों न हों, अब बच नहीं पाएंगे। कोर्ट का आदेश मिलते ही हमने तुरंत कार्रवाई की, ताकि सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित किया जा सके।
प्रशासन का सख्त पहरा
कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह, एसीपी कल्पना पांडेय, मुख्य अभियंता एन.के. चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
अगला निशाना — नंदग्राम
महापौर ने यह भी कहा कि गाजियाबाद को पूरी तरह भूमाफिया मुक्त बनाने के लिए अगली बड़ी कार्रवाई नंदग्राम में होगी, जहां भी अवैध कब्जे किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि भूमाफियाओं के खिलाफ एक-एक साजिश पर बुलडोजर चलाया जाएगा।