
गाजियाबाद। – पुलिस आयुक्त अजय मिश्र के आदेशानुसार गाज़ियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने नए साल के मद्देनजर सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान का उद्देश्य नए साल के जश्न के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा और असामाजिक गतिविधियों को रोकना है। बुधवार को कुल 26 चिन्हित स्थानों पर पुलिस की टीमें सक्रिय रहीं।इस दौरान पुलिस ने 2682 व्यक्तियों से और 1831 वाहनों की जांच की। चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले कुल 629 वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से 5 वाहन सीज कर दिए गए। सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए तैयार पुलिस गाज़ियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किया है। नए साल के उत्सव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने पहले ही कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि सुरक्षा और अनुशासन में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।इसी के चलते नववर्ष का असम शांति व अनुशासनहीनता में बनाया गया। इस दौरान हुड़दंग करने वाले आरोपियों पर चालाने कार्रवाई व गाड़ी की सीज की कार्रवाई की गई।
