
● परिवहन विभाग का 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान,
● बिना लाइसेंस चल रहे ई-रिक्शाओं पर होगी कार्रवाई
● पहले ही दिन 15 ई-रिक्शा जब्त, विभागीय अधिकारियों की सक्रियता की सराहना
● ई-रिक्शा संचालन में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा
गाजियाबाद। परिवहन आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जनपद गाजियाबाद परिवहन विभाग द्वारा 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य बिना लाइसेंस वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना है। अभियान के पहले दिन 20 से अधिक ई-रिक्शाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें से 15 ई-रिक्शाओं को जब्त किया गया। यह अभियान परिवहन विभाग के सभी प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें श्री राहुल श्रीवास्तव, श्री अमित राजन राय, श्री मनोज कुमार मिश्रा, श्री मनोज कुमार और श्री राजेश्वर कुशवाहा शामिल हैं। परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे वैध लाइसेंस के बिना वाहन का संचालन न करें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।