सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन: गाजियाब्द में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे थे देह व्यापार, 1 महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार



कौशांबी क्षेत्र के वैशाली में श्रीराम प्लाजा में छापेमारी

● महिलाओं को नौकरी का लालच देकर कराया जा रहा था देह व्यापार

● पुलिस ने सेंटर से नो महिलाओं को किया रेस्क्यू, कई महीने से चला रहे थे

गाजियाबाद – कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली में श्रीराम प्लाजा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से नौ महिलाओं को रेस्क्यू  किया है, जिन्हें नौकरी का लालच देकर जबरन देह व्यापार में धकेला गया था। पुलिस ने सेंटरों के तीन मैनेजरों समेत सात को किया गिरफ्तार हैं।मौके से पुलिस को पांच रजिस्टर,एक डायरी,एक क्यूआर कोड स्कैनर समेत देह व्यापार में इस्तेमाल की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कौशांबी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्रीराम प्लाजा में प्रथम तल व द्वितीय तक पर स्पा सेन्टर माउण्टेन स्पा एण्ड थेरेपी सेन्टर प्रथम तल व गोल्डन थेरेपी सेन्टर में देह व्यापार किया जा रहा है। इस पर पुलिस ने छापेमारी की। यहां देह व्यापार का धंधा दो पुरुष और एक महिला करा रही थी।पुलिस ने मौके से ग्राहक श्याम,गगनदीप,रवि कुमार व पंकज राजपूत सहित सेंटर संचालक कुलदीप व विक्की व एक महिला को गिरफ्तार किया है। एसीपी ने बताया कि स्पा सेंटर में गरीब महिलाओं को अच्छे वेतन पर नौकरी का लालच देकर लाया जाता था और फिर उनसे देह व्यापार कराया जाता था। मौके से नौ पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। गिरफ्तार ग्राहक आरोपियों ने बताया कि महिला संचालक समेत तीनो लोग देह व्यापार कराकर ग्राहकों से पैसे लेती है, उनमें से कुछ पैसे महिला को भी दिए जाते हैं। महिलाओं ने बताया कि स्पा सेंटर संचालक उनसे जबरन देह व्यापार करवाते थे और उसके एवज में बहुत कम पैसे उन्हें देते थे, जबकि ग्राहकों से वह ज्यादा पैसे चार्ज करती थी। पैसों की जरूरत और सेंटर संचालिका की धमकी के डर से वह मजबूर होकर यह कार्य कर रही थीं। सोशल मीडिया के ज़रिए आते थे ग्राहक पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर सोशल मीडिया के जरिए एड करता था।उससे भी पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर में मसाज के लिए आधे घंटे का 1500 रुपये चार्ज किया जाता था। इसके साथ ही कस्टमर से स्पेशल सर्विस के बारे में पूछा जाता था। यदि कस्टमर स्पेशल सर्विस की मांग करता था तो उसे चार्ज बताकर सेंटर में कार्यरत महिलाओं को दिखाया जाता था। फोन डिटेल भी खंगाल रही है पुलिस स्पा सेंटर संचालिका और कर्मचारी से मिले फोन की डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार श्रीराम प्लाजा में में देह व्यापार किया जाता था। पुलिस ने छापेमारी करके सभी सेंटर बंद करवा दिए। आशंका है कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम के लिए श्रीराम प्लाजा को चुने जाने के पीछे कोई सफेदपोश भी हो सकता है।साथ ही पुलिस यह भी पता कर रही है कि पकड़े गए आरोपियों का इससे पहले कहां और क्या काम करते थे पता लगा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share