
● दस डम्पर,दो पोकलैंड और एक ग्रेडर मशीन जब्त
● खनन माफियाओं में हड़कंप, कार्रवाई से हड़बड़ाहट
गाजियाबाद – जिले में अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही की है।यहां उप जिलाधिकारी डॉ पूजा गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को भ्रमण कर बड़े पैमाने पर अवैध खनन पकड़ा गया।बता दें कि अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्ती के बाद खनन माफियाओं ने नए रूट से अवैध खनन करना आरंभ कर दिया था।इस दौरान एसडीएम अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण पर निकलीं।इस दौरान भोजपुर में अवैध खनिज करते हुए दस डम्पर,दो पोकलैंड व एक ग्रेडर मशीन पकड़ी गए, जिन्हें तत्काल सीज करके संबंधित थानों के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई के बाबत पूछे जाने पर एसडीएम डॉ पूजा गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी दशा में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि खनन माफियाओं पर अंकुश के बाद उन्होंने नए रूट से अवैध खनिज सामग्री भेजना शुरू किया था।जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ उक्त बताए गए रूट का औचक निरीक्षण किया गया।एसडीएम की कार्रवाई से मचा हड़कंप एसडीएम मोदीनगर डॉ पूजा गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को भोजपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनिजों से लदे ट्रक और डंपर पकड़े जिन्हें सीज करने के उपरांत थानाध्यक्ष भोजपुर को को मौके पर बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया। एसडीएम मोदीनगर डॉ पूजा गुप्ता ने बताया कि बुधवार को निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खसरा संख्या 268 और 278 हैं।जिसमे पाया गया कि वह कंपनी जमीन पर बना अनुमति के खनन का कार्य कर रही थी।इस दौरान मौके पर अवैध खनन का कार्य करने वाली वाली एपीएस कंपनी के 10 डंपर, दो पोकलैंड और एक ग्रेडर मशीन को उनके चालकों सहित गिरफ्तार कर थाना भोजपुर को सुपुर्द कर दिया गया।
